VIDEOछत्तीसगढ़वायरलसियासत

VIDEO: रमन सिंह ने कहा राहुल गांधी को छत्तीसगढ़ आते रहना चाहिए…BJP को टिकट बांटने की जल्द नहीं…

रायपुर। सीएम रमन सिंह तीन दिन के दौरे के बाद गुरुवार को राजधानी लौटे। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह तीन दिवसीय दिल्ली दौरे से लौटे। एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए सीएम ने कहा कि यह अच्छी बात है कि राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को छत्तीतसगढ़ आते रहना चाहिए यह अच्छी बात है कि वे प्रदेश को समझे।

सीएम ने कहा कि हम तो चाहते है कि कांग्रेस के सभी बड़े नेता राज्य में आए और उसने समझने का प्रयास करे। कांग्रेस के टिकट को लेकर सीएम रमन ने कहा कि यह कांग्रेस की बात वे चाहे कभी भी अपने उम्मीदवारों को घोषित कर सकते हैं। भाजपा फिलहाल जल्दबाजी में नहीं है। टिकट को लेकर पार्टी का हाईकमान निर्णय करता है। समय के साथ ही पार्टी यह फैसला करेगी कि किसी टिकट मिलेगा और किसी नहीं।

यह भी देखे – रायपुर : थाने गए बिना भी दर्ज हो जाती है शिकायत और हो जाता है समाधान…वरदान साबित हो रहा ये मोबाइल एप्प

Back to top button
close