
रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष डॉ. नितिन राउत 9 अगस्त गुरूवार को सुबह 10.15 बजे इंडिगो के नियमित विमान सेवा द्वारा माना विमानतल रायपुर पहुंचेंगे। दोपहर 12 बजे कांग्रेस भवन, गांधी मैदान, रायपुर में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्षों, प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक लेंगे।
दोपहर 3 बजे कांग्रेस भवन रायपुर में पत्रकारवार्ता को संबोधित करेंगे। दिनांक 10 अगस्त 2018 शुक्रवार को दोपहर 9.30 बजे कांग्रेस भवन, गांधी मैदान में दलित नेताओं के साथ बैठक लेंगे। दोपहर 2 बजे नवनिर्मित कांग्रेस भवन राजीव भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। दिनांक 11 अगस्त 2018 शनिवार को सुबह 11 बजे अनुसूचित जाति विभाग द्वारा आयोजित ममतामयी मां मिनी माता की पुण्यतिथी के कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 7.45 बजे रायपुर से चैन्नई के लिये रवाना होंगे।
यहाँ भी देखे : दुर्ग संभाग के 38 प्रधान आरक्षक पदोन्नत, बने ASI, देखें सूची…