
संजय सोनी, रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने राज्य शासन की स्काई योजना पर सवालिया निशान लगाते हुए मोबाइल तिहार के दौरान करोड़ों रुपए के घोटाले का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की रमन सरकार स्काई योजना के नाम पर लगभग 500 करोड़ रुपए का घोटाला किया गया है, जो मोबाइल फोन 3400 रुपए में ऑनलाइन मिल रहा है उसी मोबाइल फोन को राज्य सरकार ने 4100 में क्यों लिया जा रहा है ? इस तरह से सरकार जनता के पैसे का दुरूपयोग कर रही है।
श्री बघेल ने फाइबर ऑप्टिकल बिछाने के मामले को लेकर कहा कि 6067 किलोमीटर फाइबर बिछाने सरकार ने निशुल्क अनुमति दी है। उन्होंने सरकार से इसे लेकर सवाल किया है क्या ये टेंडर की शर्तों में था या फिर कैबिनेट ने निजी कंपनी को अनुमति देने का निर्णय लिया था। यह स्पष्ट होना चाहिए। भूपेश ने कहा कि सरकार को टेंडर की शर्तें को स्पष्ट करनी चाहिए कि विज्ञापन कब निकाला गया, टेंडर कब दिया गया। वहीं मोहम्मद अकबर ने कहा कि ये मोबाइल अमेजन डॉट कॉम पर 3400 रुपए में उपलब्ध है। अकबर ने इसे लेकर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
सत्यनारायण शर्मा ने सरकार पर नियम के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया है। उन्होंने पूरी योजना में लगभग 500 करोड़ का घोटाला होने की बात कही है। सत्यनारायण शर्मा ने सरकार से सवाल पूछा है कि सरकारी कंपनी बीएसएनएल को काम क्यों नहीं दिया गया। जियो को काम क्यों दिया। इससे पता चलता है कि सरकार का उद्देश्य जियो कंपनी का लाभ पहुंचाना है। मेयर प्रमोद दुबे ने आरोप लगाया है कि नियमों को तोड़कर केबल बिछाया जा रहा है। बिना सिक्योरिटी के गड्ढे खोदे जा रहे हैं। पुलिस ठेकेदार के साथ मिलकर काम कर रही है। गड्ढा खोदने के एवज में ठेकेदार ने निगम में एक पैसा जमा नहीं कराया है। पत्रवार्ता के दोरान मो.अकबर, सत्यनारायण शर्मा, मेयर प्रमोद दुबे, शैलेश नितिन त्रिवेदी मौजूद रहे।
यहाँ भी देखे : मौसम विभाग की चेतावनी : बस्तर के कुछ इलाकों में हो सकती है अतिभारी बारिश