राहुल के करीबी ने कहा RSS से सीखे अनुशासन, मचा बवाल

विदिशा। राहुल गांधी के बेहद करीबी माने जाने वाले मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया ने आरएसएस को लेकर ऐसा बयान दे दिया है, जिससे कांग्रेस ही असहज हो गई है। दीपक बाबरिया ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आरएसएस से अनुशासन सीखना चाहिए। विदिशा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की अनुशासनहीनता का शिकार हुए दीपक बाबरिया ने कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में यह बात कही। उन्होंने कहा कि आरएसएस के अच्छे पहलुओं की तारीफ करने में कोई संकोच नहीं है।
उन्होंने यह भी कहा कि पंडित नेहरू ने भी संघ के अनुशासन का प्रयोग चीन के साथ हुए युद्ध में किया था। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया सेल के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने दीपक बाबरिया के इस बयान पर कहा कि उन्हें आरएसएस के बारे में सही जानकारी नहीं है और पंडित नेहरू ने कभी आरएसएस का उपयोग नहीं किया। हालांकि गुप्ता ने यह जरूर कहा कि अनुशासन की तारीफ करने में कोई आपत्ति नहीं है।
यहाँ भी देखे : राहुल का कथन…RSS में एक भी महिला नहीं, रेप पर नहीं बोलते PM मोदी