Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर
पिछले 24 घंटे में पहली बार 1,000 से ज़्यादा मौत… देश में 62062 नए COVID-19 केस सामने आए…

भारत में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 62,064 मामले सामने आए हैं और 1,007 मौतें हुई हैं। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 22,15,075 हो गई है जिसमें 6,15,945 सक्रिय मामले, 15,35,744 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट और 44,386 मौतें शामिल हैं: स्वास्थ्य मंत्रालय