प्रेशर बम विस्फोट में कोबरा का एक जवान घायल

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुक़मा जिले में आज सुबह नक्सलियों द्वारा बिछाए गए प्रेशर बम विस्फोट में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट एचएस इजून गंभीर रूप से जख्मी हो गये।
बस्तर आईजी विवेकानंद सिंहा ने बताया कि चिंतलनार थाने से आज सुबह पुलिस का संयुक्त बल एरिया डोमिनेशन के लिए रवाना किया गया था। लौटते वक्त ग्राम रावगुड़ा के समीप जंगल में नक्सलियों द्वारा बिछाए गए पे्रशर बम में पैर पडऩे पर विस्फोट हो गया। धमाके में सीआरपीएफ 201 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट एचएस इजून बुरी तरह जख्मी हो गए हैं।
उल्लेखनीय है कि घायल जवान को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किए जाने की तैयारी की जा रही है, किंतु मौसम की खराबी और निंरतर हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से एमआई 17 हेलीकाप्टर टेक आफ नहीं कर पा रहा है। मौसम खुलने के पश्चात ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जाएगा। यहां यह उल्लेख करना लाजिमी होगा की इसी इलाके में कल पुलिस ने 15 नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराते हुए कीर्तिमान स्थापित किया है।
यहाँ भी देखे : संदिग्ध परिस्थिति में हुई विचाराधीन कैदी की मौत