छत्तीसगढ़

रेल यात्री ये खबर जरुर पढ़ें…सारनाथ एक्सप्रेस चलेगी परिवर्तित मार्ग से…

रायपुर। उत्तर-मध्य रेलवे इलाहाबाद रेल मंडल में अपग्रेडशन का कार्य चलने के कारण इस रूट पर चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस अब 15 अप्रैल तक परिवर्तित मार्ग से चलेगी।





WP-GROUP

रेलवे सूत्रों ने बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से जाने एवं आने वाली दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है। इसके तहत सारनाथ एक्सप्रेस दुर्ग-छपरा-दुर्ग अब इलाहाबाद, इलाहाबाद सिटी, माधोसिंह, मंडुवाडीह होकर चल रही है। यह गाड़ी इलाहाबाद, जंघई जंक्शन, वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग से 15 अप्रैल तक चलेगी।

यह भी देखें : 

मादा को पकडऩे लगाया ऐसा जुगाड़…नर अजगर के शरीर में फिट कर दिया ट्रांसमीटर… प्रयोग तो सफल रहा पर मादा ने उड़ा दिए पकडऩे वालों के होश…

Back to top button