Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़

सात करोड़ की धोखाधड़ी, मुख्य आरोपी शंकर रजक और उसका पुत्र गिरफ्तार

कोरबा। जिला के दीपका बांकी मोंगरा कुसमुंडा और कटघोरा में एक दर्जन से अधिक दर्ज अपराधों जिसमें नौकरी लगाने और SECL में जमीन के बिक्री और फर्जी रजिस्ट्री के प्रकरण है, के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक मयंक श्रीवास्तव के दिशा-निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन में CSP दर्री पुष्पेन्द्र बघेल व SDOP कटघोरा संदीप मित्तल के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था ,जो लगातार फरार आरोपियों के सभी ठिकानों मे दबिश दे रही थी।


आरोपी अत्यंत शातिर होने से फरार था, जिन्हें विश्वसनीय सूचना मिलने पर सरगुजा के लुंड्रा एरिया में नाम बदलकर छिपे होने की जानकारी मिलने पर विशेष टीम द्वारा दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। यहाँ उल्लेखनीय है कि आरोपियों के द्वारा सात करोड़ की ठगी की गई है ,इनपर 10000-10000 रुपए का ईनाम घोषित है। पूरे टीम को पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज द्वारा भी इनाम दिए जाने की घोषणा की गई है। उक्त प्रकरण के दो आरोपी पूर्व में गिरफ्तार हो चुके है।

यहाँ भी देखे : चोरी की गाड़ियों को दिन भर चलाते थे, रात में उसे झाड़ियों में छिपा देते थे और…

Back to top button
close