छत्तीसगढ़सियासत

10 अगस्त को राहुल गांधी करेंगे छत्तीसगढ़ के नए कांग्रेस भवन का लोकार्पण

 80 वर्ष बाद कांग्रेस का नया कार्यालय राजीव भवन
रायपुर। 10 अगस्त को छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस के नवनिर्मित कार्यालय ‘राजीव भवन’ के लोकार्पण के लिये कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दोपहर 2 बजे नियमित विमान सेवा से आयेंगे और रात्रि को 7 बजे नियमित विमान द्वारा दिल्ली रवाना हो जाएंगे। ‘राजीव भवन’ का भूमिपूजन कार्यक्रम 16 जून 2015 को राहुल गांधी के हाथों ही संपन्न हुआ था। जब राहुल गांधी ने जांजगीर-चांपा जिले में डभरा तक पदयात्रा की थी। राहुल गांधी लोकार्पण के समय कांग्रेस के उपाध्यक्ष थे। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रदेश कांग्रेस के नवनिर्मित मुख्यालय राजीव भवन का उद्घाटन करेंगे और कांग्रेस कार्यालय में ही विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात का कार्यक्रम भी तय हो सकता हैं। दिल्ली से स्वीकृति के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के कार्यक्रम को विस्तृत विवरण घोषित किया जाएगा।

प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने प्रदेश कांग्रेस के वर्तमान कार्यालय कांग्रेस भवन के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि रायपुर जिले में कांग्रेस की स्थापना के बाद 1939 तक कांग्रेस कार्यालय स्व. पं. रविशंकर शुक्ल के बूढ़ापारा निवास से ही जिला कांग्रेस कार्यालय लगता रहा। सन् 1937 में कांग्रेस भवन के निर्माण की पहल प्रारंभ हुयी और लगभग 20,181 वर्गफुट जमीन प्राप्त कर 1938 में कांग्रेस भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ। भवन शत प्रतिशत जनसहयोग से बना। छेरछेरा पुन्नी में एकत्र धान तथा छात्र, शिक्षक, कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सहयोग से प्राप्त लगभग साढ़े सात हजार की प्रारंभिक राशि से निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ और दिसंबर 1939 में सरदार वल्लभ भाई पटेल के करकमलों से भवन का उद्घाटन हुआ। प्रदेश कांग्रेस के वर्तमान कार्यालय इस ऐतिहासिक कांग्रेस भवन में महात्मा गांधी, सरदार पटेल, जवाहर लाल नेहरू, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, गोविंद वल्लभ पंत, लालबहादुर शास्त्री, श्रीमती इंदिरा गांधी और देश के सभी गणमान्य नेता पधार चुके है।

एनएसयूआई की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक लेते समय ही एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया के मोबाइल पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के कार्यालय से फोन आया। एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया ने एनएसयूआई के कार्यक्रम के मंच से ही दिल्ली बात की। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए दिल्ली से बात कर एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया ने कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल के कार्यालय में बात करके कार्यक्रम की प्रस्तावित रूपरेखा को अंतिम रूप दिया। इस चर्चा में एआईसीसी के सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ. चंदन यादव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, कार्यकारी अध्यक्षद्वय डॉ. शिवकुमार डहरिया और रामदयाल उइके, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत भगत, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री राजेश तिवारी और प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी उपस्थित थे।

यहाँ भी देखे : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया से भाजपा बेचैन

Back to top button
close