छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: महिला को कुल्हाड़ी से मारकर किया गंभीर रुप से घायल… तीन के खिलाफ FIR दर्ज…

महासमुंद: महासमुंद जिले के बागबाहरा में एक महिला के ऊपर तीन लोगों ने कुल्हाड़ी से मारकर प्राणघातक चोट पहुंचाया। मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास में मामला दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सोनदादर बागबाहरा महासमुंद निवासी ढेलिया बाई 40 वर्ष पति दउवा बांधे को 08 अगस्त को शाम 6 बजे मोहल्ले के कुमार टण्डन पिता राम प्यारे टण्डन ग्राम प्रमोद टण्डन पिता कुमार टण्डन,प्रभात टण्डन पिता कुमार टण्डन सोनदादर बागबाहरा ने हमारे खिलाफ थाने में रिपोर्ट लिखवाया है कहकर गाली-गलौचकर प्रार्थिया की हत्या करने के नियत से उसपर कुल्हाड़ी से मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया। मामले की शिकायत पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ धारा 307,34 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।

Back to top button