Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

टिकट का फैसला आलाकमान के हाथ, उम्मीदवारों के नामों पर दिल्ली में होगा फैसला : पुनिया

रायपुर। विधानसभा चुनाव में टिकट के दावेदारों के भाग्य का फैसला आलाकमान तय करेगा। पीसीसी दावेदारों के नामों की लिस्ट आलाकमान को भेज देगा, टिकट का फैसला दिल्ली में होगा।
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने आज चर्चा करते हुए बताया कि अभी विधानसभा चुनाव लडऩे के इच्छुक दावेदारों के भाग्य का फैसला पार्टी आलकमान तय करेगी। पीसीसी केवल उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट बनाकर आलाकमान को सौंप देगी। उम्मीदवारों में से किसे टिकट मिलेगा, इसका फैसला दिल्ली में होगा।
ज्ञात हो कि इस बार कांग्रेस की टिकट लेने के लिए दावेदार सक्रिय है। संगठन के नियमानुसार दावेदार आवेदन ले रहे हैं। दावेदार आवेदन पत्र भरकर जमा करेंगे। इसके बाद स्क्रीनिंग कमेटी आवेदनों की छंटनी करेगी।

संगठन की कोशिश है कि बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर पर एक नाम पर सहमति बने। इसके लिए पहले से ही निर्देश जारी किया जा चुका है। इधर टिकट पाने की उम्मीद कर रहे दावेदार भी काफी सक्रियता दिखा रहे हैं। कांग्रेस ने चुनावी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। इसके तहत कांग्रेस के वरिष्ठ और दिग्गज नेताओं को उनके ही विधानसभा इलाके से टिकट दिया जाएगा। इसके पीछे तर्क यह है कि प्रदेश के 90 में से करीब 30 सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार निश्चित रूप से चुनाव जीत जाएंगे। शेष ऐसे सीट जहां पर भाजपा की स्थिति ठीक नहीं है अथवा ऐसी सीटें जहां भाजपा काफी कम मतों से जीत दर्ज की है, ऐसे सीटों पर एक नाम पर सहमति बनाने का प्रयास तेज हो गया है। ऐसी सीटों पर कांग्रेस सर्वसम्मति से मिले नाम पर अपनी मुहर लगाएगी। बहरहाल कांग्रेस और भाजपा दोनों ही चुनावी बिसात पर अपनी चालें चलना शुरू कर दिया है।

यह भी देखें : विधानसभा चुनाव में युवा कांग्रेस की भूमिका, 7 को बैठक

Back to top button