छत्तीसगढ़सियासत

आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन, लाभचंद बाफना के खिलाफ निर्वाचन आयोग से शिकायत-धनंजय ठाकुर

अक्टूबर 2018। आदर्श आचार संहिता लगने के बाद लगातार सत्ताधारी दल भाजपा के द्वारा प्रदेश में शासन तंत्र का दुरुपयोग कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करना भाजपा का चरित्र बन चुका है। केंन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार के संरक्षण के चलते भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ में आदर्श आचार संहिता को ठेंगा दिखा रहे है।

उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का भाजपा के नेता पूरी तरह से उल्लंघन कर रहे है। साजा विधानसभा क्षेत्र के विधायक लाभचंद बाफना संसदीय सचिव होने का अधिकारियों पर धौंस डालकर जनसंपर्क एवं स्वेच्छा अनुदान की राशि का चेक हितग्रहियों को वितरित कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया, जिसकी शिकायत निर्वाचन आयोग और जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर बेमेतरा से की गई।ठाकुर ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ सरकारी अधिकरी भारतीय जनता पार्टी के मंडल प्रकोष्ठ की तरह काम कर रही है।

यह भी देखे : अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा बूथ कार्यकर्ताओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा-धरमलाल कौशिक

Back to top button
close