
रायगढ़। जिले के सरिया इलाके में जमीन धंसने से क्षेत्र के लोग दहशतजदा है वहीं देखने लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। जब ग्रामीण खेत में पहुंचे तो वहां 25-30 फीट का गहरा गड्ढा था सूचना पर जिला प्रशासन के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। गड्ढे के चारों ओर बैरिकेडिंग लगा दी गई है। साथ ही लोगों को इसके नजदीक नहीं जाने की हिदायत भी दी गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरिया नगर पंचायत के नदीगांव रोड से लगे एक खेत में जमीन अचानक धंस गई। इस बात का पता किसान को रविवार सुबह खेत पहुंचने पर लगा इसके बाद उसने इसकी जानकारी गांव के अन्य लोगों को दी मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई हालांकि किसी को इसका कारण समझ में नहीं आ रहा था।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना सरिया थाना सहित बरमकेला तहसीलदार को दी मामला सामने आने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है लोगों को आशंका है कि कही खेत की तरह गांव के किसी और जगह की जमीन न धंस जाए।
बताया जा रहा है कि इलाके में इससे पहले भी जमीन धंसने की दो अन्य घटनाएँ सामने आ चुकी हैं, जिसके कारण किसी अनहोनी की आशंका को लेकर ग्रामीण डरे हुए है।
यह भी देखें : खेती-किसानी कर रहे ग्रामीणों पर जंगली सुअरों का हमला, तीन घायल