
राजेश्वर तिवारी, जांजगीर-चाम्पा। छत्तीसगढ़ सरकार की संचार क्रांति योजना के तहत नि:शुल्क स्मार्ट मोबाइल फोन वितरण तिहार का कार्यक्रम नगर पंचायत खरौद में सोमवार को मनाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में अंबेश जांगड़े संसदीय सचिव, अध्यक्षता कृष्ण कुमार केसरवानी और विशिष्ट अतिथि के रुप में धनंजय सिंह ठाकुर मंडल अध्यक्ष पामगढ़ , चंद्रकांत तिवारी महामंत्री मंडल पामगढ़, बालमुकुंद सोनी उपाध्यक्ष नगर पंचायत खरौद, उत्तम सोनी एल्डरमैन, एसडीएम राज पामगढ़ नेहरू राही , पार्षद ओम प्रकाश शर्मा, सुबोध शुक्ला, गोविंद यादव पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत, बसंत यादव, निरंजन यादव,विजय यादव दिनेश साहू ,डॉक्टर हरे कृष्ण साहू, ह्रदय यादव सीएमओ कन्हैया लाल निर्मलकर, गिरधारी, श्यामाचरण कुर्रे के द्वारा शुभारंभ किया गया।
नगर पंचायत खरौद के वार्डो में एक हजार 496 हितग्राहियों को मोबाइल बांटने के लिए चिन्हांकित किया गया है। पामगढ़ ब्लॉक में नपं खरौद में सबसे अधिक फॉर्म जमा हुए है। सर्वेसूची 2007 के अनुसार एक हजार 854 नाम शामिल है, जिसमें से एक हजार 496 फॉर्म जमा हुए हैं। सोमवार से से प्रतिदिन दो-दो वार्डो में मोबाइल का वितरण 13 अगस्त तक किया जाएगा।
सबसे ज्यादा वार्ड क्रमांक 7 में 150 महिलाओं को लाभ मिलेगा। 6 अगस्त को वार्ड नंबर 1 व 2, 7 अगस्त को वार्ड नंबर 3 व 4, 8 अगस्त को वार्ड नंबर 5 व 6, 9 अगस्त को वार्ड नंबर 7 व 8, 10 अगस्त को वार्ड नंबर 9 व 10, 11 अगस्त को वार्ड नंबर 11 व 12, 12 अगस्त को वार्ड नंबर 13 व 14, 13 अगस्त को वार्ड नंबर 15 की महिलाओं को मोबाइल फोन दिया जाएगा।
यह भी देखें : मुठभेड़ में 14 नक्सली ढेर, सभी नक्सलियों के शव बरामद, 16 विदेशी हथियार बरामद