व्यापार

सार्वजनिक क्षेत्र के छह बैंकों को 7,577 करोड़ पूंजी देगी सरकार

नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने छह कमजोर सरकारी बैंकों में 7,577 करोड़ रुपये की पूंजी डालने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। जिन बैंकों को वित्तीय सहयोग दिया जा रहा है, वे सभी रिजर्व बैंक के तत्काल सुधारात्मक उपाय (पीसीए) के अंतर्गत आते हैं। यह पूंजी सरकार की इंद्रधनुष योजना के तहत दी जा रही है। इसके अंतर्गत सरकार ने मार्च, 2019 तक बैंकों में 70,000 करोड़ रुपये की पूंजी डालने का वादा किया है। बैंक ऑफ इंडिया, आइडीबीआइ बैंक और यूको बैंक सहित जिन बैंकों को पूंजी मिलेगी, वे प्रेफरेंशियल शेयर जारी करके पूंजी प्राप्त करेंगे। शेयरधारकों से मंजूरी सहित आवश्यक नियामकीय मंजूरियां मिलने के बाद अगले कुछ हफ्तों में पूंजी डालने की प्रक्रिया शुरू होगी। यूको बैंक ने बुधवार को बताया कि सरकार से 1,375 करोड़ रुपये की पूंजी के बदले प्रेफरेंस शेयर जारी करने के प्रस्ताव को लिए निदेशक बोर्ड की मंजूरी मिल गई है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के निदेशक बोर्ड की पूंजी की व्यवस्था करने वाली समिति ने भी 323 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 83.15 रुपये प्रति शेयर मूल्य पर 3.88 करोड़ शेयर आवंटित करने की मंजूरी दी है।

Back to top button
close