छत्तीसगढ़ के इस गांव में घुस आया भालू, चार लोगों को किया घायल

बलौदाबाजार। जिले के गिरौदपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गिधौरी से लगे अमलीडीह में रविवार सुबह ग्रामीणों में उस वक्त दहशत व्याप्त हो गई जब गांव में अचानक एक भालू घुस आया। भालू को देखते ही ग्रामीणों में हलचलें तेज हो गई।
इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस थाने की टीम को दी। पुलिस थाने की टीम ने गांव के भीतर प्रवेश किया और घर में घुसे भालू से बचने के लिए ग्रामीणों को हिदायत देनी शुरू की। तभी घर से निकलकर भालू ने एक पुलिस कर्मी पर हमला कर दिया।
इस हमले में आरक्षक बुरी तरह घायल हो गया वहीं दूसरा बाल-बाल बच गया। घायल आरक्षक को उपचार के लिए कसडोल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहीं भालू के हमले की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई थी।
आतंक मचा रहे भालू को पकडऩे रायपुर से एक विशेष टीम घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है। वन विभाग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भालू ने तीन अन्य ग्रामीणों पर भी हमला किया है जिसके बाद उन्हें भी स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
यह भी देखें : FriendShip Day : 500 जवानों की सख्त पहरेदारी में युवा मना रहे दोस्ती का दिन





