देश -विदेश

कश्मीर में बुलाया अलगाववादियों ने बंद, रोकी गई अमरनाथ यात्रा

नई दिल्ली। अलगाववादियों के बंद के आह्वान के चलते प्रशासन ने रविवार को अमरनाथ यात्रा दो दिन के लिए रद्द करने का फैसला किया है। अलगाववादियों ने घाटी में बंद का आह्वान अनुच्छेद 35-ए को समर्थन देने के लिए किया है, जो राज्य को विशेष अधिकार प्रदान करता है। पुलिस का कहना है कि, भगवती नगर यात्री निवास से किसी तीर्थयात्री को आगे जाने नहीं दिया गया है।

वहीं उधमपुर और रामबन में विशेष जांच चौकियां स्थापित की गई हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि तीर्थयात्रियों का जत्था जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर नहीं पहुंचे जो इन दोनों जिलों से गुजरता है। हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि घाटी में बालटाल और पहलगाम आधार शिविरों में मौजूद यात्री यात्रा को जारी रखेंगे।



28 जून को सालाना अमरनाथ की धार्मिक यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक 2.71 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पवित्र गुफा में स्थित शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं। इस यात्रा का समापन श्रावण पूर्णिमा के दि 26 अगस्त को होगा।

यह भी देखें : फिक्स हो गई थी शादी…पर छूट नहीं रही थी युवक की ये लत, प्रेमिका ने बनाया दबाव तो उठा लिया ये कदम… 

Back to top button
close