Breaking Newsक्राइमस्लाइडर

लेन-देन के विवाद पर बिलासपुर में चल गई गोली… युवक की मौत

बिलासपुर। बिलासपुर में आपसी विवाद पर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना बीती रात सिंधी कॉलोनी की है। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने 4 संदिग्धों को हिरासत में लिया है और तफ्तीश में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक बीती रात करीब 11 बजे सिंधी कॉलोनी पंचायत भवन के पास गोड़पारा निवासी अमित नंदवानी उर्फ अमित पुच्ची को सन्नी थारवानी, उसका भाई विशाल, सूरज करतारी, सुनील तलरेजा और सागर ने बुलाया। अमित की दोस्ती आरोपियों से थी, और सट्टेबाजी में भी वे लोग साथ थे, जिसके चलते वह अकेले उनसे मिलने पहुंचा, लेकिन लेन-देन और पुरानी बातों को लेकर उनके बीच विवाद होने लगा।



देखते ही देखते उनकी बहस एक खूनी खेल में बदल गई। विशाल ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अमित पर पहले तलवार से जानलेवा हमला किया, फिर गोली चला दी, और फरार हो गए, गोली लगने से घायल अमित को हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन उसको मौत हो गई।

घटना की जानकारी आसपास के लोगो ने पुलिस दी। बताया जा रहा है, कि अमित सट्टा खाईवाल था। एक महीने पहले उसे धारा 306 के मामले में पुलिस ने जेल भेजा गया था। कोर्ट से जमानत मिलने पर बीती रात करीब 8 बजे ही वह जेल से छूटकर बाहर आया, जिसके बाद दोस्तों के बुलावे पर घूमने निकला और तो ये घटना हो गई।

यह भी देखें : फिक्स हो गई थी शादी…पर छूट नहीं रही थी युवक की ये लत, प्रेमिका ने बनाया दबाव तो उठा लिया ये कदम… 

Back to top button
close