Breaking NewsVIDEOछत्तीसगढ़यूथवायरलस्लाइडर

VIDEO: 4 घंटे की दोस्ती, जमकर पी शराब…फिर सिगरेट का धुआं कैसे बन गया मौत का कारण, जानें पूरी खबर…

जांजगीर-चाम्पा। आँख में सिगरेट का धुआं फूंक देने से नाराज नशेड़ी दोस्त ने एक अधेड़ युवक की जान ले ली। चाम्पा पुलिस ने आरोपी युवक मदन लाल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने जो बात पुलिस को बताई है, वो काफी चौंकाने वाला है। आरोपी युवक ने बताया कि मृतक युवक ने उसके आँख में सिगरेट का धुआं फूंक दिया था। उसके आँख में सिगरेट का राख भी चला गया था।

बताया जा रहा है कि 2 अगस्त को मृतक युवक अशोक कुमार अपने बेटे को कोरबा की एक निजी कंपनी में नौकरी लगाने के सिलसिले में गया हुआ था। वापस लौटते समय मृतक युवक अशोक कुमार की दोस्ती बस में सफऱ के दौरान ही बोड़सरा के एक युवक मदन लाल से हो गई। मृतक युवक बसना से था, जिसे कोरबा से चाम्पा पहुँचने के बाद बस नहीं मिली। मृतक युवक ने अपने बेटे को फोन करके कहा कि घर जाने के लिए बस नहीं मिली है, इसलिए वह चाम्पा में ही एक दोस्त के घर रुक रहा है।



मृतक युवक अशोक कुमार और मदनलाल चाम्पा में ही रुकने का विचार कर बस स्टैंड में रुके थे। बाद में दोनों ने बस स्टैंड में ही छककर शराब पी। इसी बीच सिगरेट का धुआं चले जाने से नाराज मदनलाल ने अपने नए दोस्त अशोक कुमार की डंडे से जमकर धुनाई कर दी। युवक को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहाँ इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। मामले में मर्ग कायम कर चाम्पा पुलिस तस्दीक करने में जुट गई है। सायबर सेल की मदद से आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया गया है। सायबर सेल ने द्वारा मोबाइल टावर ट्रेस करते ही पुलिस को आरोपी तक पहुँचने मजबूत क्लू मिल गया है।

यह भी देखें : शराब पीकर स्कूल पहुंचे शिक्षकों ने बाहरी लोगों के साथ मिलकर शिक्षिका को धमकाया

Back to top button
close