Breaking NewsVIDEOछत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO: हाथियों के दल को देखकर दम्पति ने मासूमों को घर में बंद कर दिया, वन विभाग टीम ने सकुशल निकाला

चंद्रकांत पारगीर, बैकुंठपुर। 5 हाथियों का दल ग्राम सिमरिया में पहुंचने पर राजबहादुर पिता भैया लाल गौड़ अपनी पत्नी के साथ दो मासूम बच्चों को घर के अंदर ताला लगाकर छोड़ कर भाग गया। कुछ ही क्षण पश्चात हाथियों का दल उसके घर को तोडऩे लगा, तभी ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी कि राजबहादुर के घर में दो मासूम बच्चे घर के अंदर हैं।

तत्काल वन विभाग की रेस्क्यू टीम वहां पहुंची एवं टीम बनाकर हाथियों के दल को किसी तरह से घर से दूर हटाया एवं देखा कि घर में ताला बंद था। कहीं कोई बच्चे नजर नहीं आ रहे थे। वन विभाग की टीम जब अपने अगले पड़ाव को बढऩे लगे तभी बच्चे की रोने की आवाज आई। घर में ताला बंद था।



ताला तत्काल ना टूटने पर हाथी द्वारा तोड़े गए जगह से रेस्क्यू टीम वनमंडलाधिकारी जे आर नायक के निर्देशन में एवं उप वन मंडल अधिकारी जनकपुर के एस कंवर के नेतृत्व में टीम के सक्रिय सदस्यों अंजनी प्रताप सिंह वनरक्षक बीट सेमरिहा , आर एस कुर्रे परिक्षेत्र अधिकारी जनकपुर, कमलेश दुबे पार्क परिक्षेत्र अधिकारी जनकपुर, तीरथ राज शुक्ला उप वनक्षेत्रपाल शैलेंद्र त्रिवेदी जनकपुर, विक्की जगवानी एवं अभिषेक दुबे शिक्षक ने उक्त बच्चों को घर से सुरक्षित निकाल कर वन विभाग के स्ट्राइक फोर्स वाहन में सुरक्षित स्थान में भिजवाया गया। वहीं देर रात हाथियों का दल संजय गांधी नेशनल पार्क की ओर चला गया जिसके बाद वन विभाग ने राहत की सांस ली।

यह भी देखें : VIDEO: सब-इंस्पेक्टर साहब ने खेत के सामने किसान को पटका, कहा हमला करने वाले थे लोग… सेल्फ डिफेंस में किया यह सब…

Back to top button
close