
बिलासपुर। ग्राम मटियारी में एक विवाहिता को गांव के ही दूसरे ग्रामीण ने अपनी पत्नी बताते हुए उसके पति पर ईंट से वार करके सिर फोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मटियारी निवासी मोहन यादव पिता नित्रपाल जो कि चूड़ी व्यवसायी है। उसने पुलिस के पास शिकायत करते हुए बताया कि बीते 2 अगस्त की शाम 6 बजे वह अपने घर पहुंचा तो घर के आँगन पर बरेली निवासी रानू यादव बैठा हुआ था।
काफी देर तक बैठे रहने के बाद जब रानू यादव को उसने घर जाने के लिए कहा तो रानू यादव इसका विरोध करने लगा और गालीगलौज करते हुए उसकी पत्नी को अपनी बीबी बताते हुए ईंट उठाकर उस पर वार करके लहूलुहान कर दिया। जिसे ग्रामीणों ने अस्पताल पहुँचाया। पुलिस पीडि़त चूड़ी व्यवसायी की शिकायत पर आरोपी रानू यादव के खिलाफ धारा 294, 323 व 506 के तहत अपराध कायम कर लिया है।
यह भी देखें : रियलिटी शो खतरो के खिलाड़ी की शूटिंग के दौरान बिग बॉस फेम विकास गुप्ता को सांप ने काटा, आदित्य नारायण भी घायल