वायरल

कराटे चैंपियन लडक़ी से इश्क… बनाया लाइफ पार्टनर… अब आया जिंदगी में भूचाल…पत्नी बनी माशूका ने की पति के साथ ऐसी हरकत कि अस्पताल पहुंच गया शख्स…

दिल्ली-एनसीआर नोएडा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक कराटे चैंपियन लडक़ी सेे दीपक साहनी की पहले सोशल मीडिया पर पहचान हुई। फिर दोनों के बीच प्रेम परवान चढऩे लगा और अंतत: दोनों परिणय सूत्र में भी बंध गए, लेकिन अब दीपक की जिंदगी में भूचाल मचा हुआ है।



मीडिया रिपोट्र्स में आ रही खबरों के मुताबिक जब भी पत्नी से पति का झगड़ा होता तो पत्नी कराटे का हुनर अपने पति पर ही आजमा देती। शनिवार को दोनों में झगड़ा इतना बढ़ा कि पति की टांग ही फ्रैक्चर कर दी। बेहाल पति व्हील चेयर पर हॉस्पिटल पहुंचा और वहां पुलिस बुलाकर गुहार लगाई, मुझे मेरी बीवी से बचाओ।


WP-GROUP

दीपक साहनी को उनके पिता अशोक साहनी रविवार की सुबह व्हील चेयर पर जिला अस्पताल ले गए. दीपक की एक टांग में फ्रैक्चर और कई जगह ब्लड क्लॉटिंग है।उन्होंने बताया कि मई 2019 में दोनों की शादी हुई थी. दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था। दीपक की पत्नी उसे हमेशा पीटा करती थी। पत्नी जूडो-कराटे चैंपियन है और अपने हुनर का इस्तेमाल दीपक पर करती है. वह दीपक को पहले भी जख्मी कर चुकी है. उसके सिर में फ्रैक्चर हुआ था. उसका इलाज अब भी चल रहा है। इस मामले की शिकायत पुलिस में भी की गई है।

यह भी देखें : 

पंचायत चुनाव: मतदाता निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से निकाल सकते हैं पर्ची…बस करना होगा ये काम…

Back to top button
close