छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: मंत्री टीएस सिंहदेव कल श्रीराम वनगमन पथ पर लगाएंगे पौधे…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के जिन मार्गों से भगवान श्रीराम गुजरे हैं, अब वहां वृक्षारोपण किया जाएगा। यह कार्यक्रम कल कसडोल विकासखंड के ग्राम मुड़ीपार से प्रारंभ होगा। कार्यक्रम में मुय अतिथि के रूप में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव शामिल होंगे।

वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता जांजगीर-चांपा के सांसद करेंगे। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में विधायक शकुंतला साहू, चंद्रदेव राय, शिवरतन शर्मा, प्रमोद कुमार शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा और वन विभााग के सभाापति विक्रांत साहू उपस्थित रहेंगे।

ज्ञात हो कि रामवनगमन पथ के अंतर्गत जिला के गिरौधरी से औरई के मध्य लगभग 35 किलोमीटर के पथ पर वृक्षारोपण का निर्णय लिया गया था, इसके तहत लगभग 27 हजार पौधे रोपित किए जाएंगे।

Back to top button