वायरलस्लाइडर

संविलियन प्राप्त शिक्षकों ने की दिवंगत साथियों के परिजनों के मदद की अपील

रायपुर। छत्तीसगढ़ में संविलियन प्राप्त कर शिक्षक बने शिक्षाकर्मियों ने अपने दिवंगत साथियों को श्रद्धांजली देते हुए उनके परिजनों और बच्चों के लिए नए कपड़े, स्कूल-कॉलेज की पुस्तकें, फीस आदि देकर सहयोग की अपील की है।
शालेय शिक्षाकर्मी संघ छत्तीसगढ़ के जितेन्द्र शर्मा ने जारी बयान में कहा है कि वर्षों के लम्बे संघर्ष और विषम परिस्थितियों में जद्दोजहद करने के बाद हमें संविलयन, शासकीयकरण प्राप्त हुआ है। इस संघर्ष में हमने अपने बहुत से साथी खोये हैं,जिनका परिवार आज अत्यंत आर्थिक संकट और परेशानियों से गुजर रहे हैं। हमारी सफलता की बुनियाद में हमारे दिवंगत साथियों का भी परिश्रम रहा है।



संविलियन से तो हम सबका भविष्य उज्ववल और सुरक्षित हो गया। अत: हम सब संविलियन प्राप्त साथी यह संकल्प करें कि हम अपने आसपास के उन दिवंगत शिक्षाकर्मी साथियों के परिवार से मिलें और उनके परिवारजन और बच्चों के लिए नए कपड़े,स्कूल/कॉलेज हेतु पुस्तकें/फीस आदि देकर उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजली अर्पित करें। इसके साथ ही श्री शर्मा ने छग शासन से अनुरोध है कि संवेदनशीलता का परिचय देते हुए अनुकम्पा नियुक्ति के समस्त लम्बित प्रकरणों पर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करें।

यह भी देखें : अकलतरा विकासखण्ड का संविलियन बिल पहुंचा कोषालय, मोर्चा सदस्यो में खुशी की लहर : अनुभव तिवारी

Back to top button
close