
रायपुर। राज्य सरकार ने सोमवार शाम एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ भवन के आवासीय आयुक्त संजय अवस्थी को निलंबित कर दिया। निलंबन की अवधि में श्री अवस्थी को बस्तर कलेक्टोरेट मुख्यालय में अटैच किया गया है।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि संजय अवस्थी पर अपने विभिन्न पदों पर कार्यरत रहते हुए पदीय कर्तव्यों का पालन नहीं किया गया तथा सर्वसंबंधितों से गैर जिम्मेदाराना व्यवहार किया गया।
साथ ही पद का दुरूपयोग करते हुए अनियमितता एवं अनाधिकृत वाहन बुकिंग आदि में नियमों का उल्लंघन किया गया। जिसके चलते उन्हें वर्तमान आवासीय आयुक्त के तत्काल प्रभार से निलंबित किया गया है।
यह भी देखें :
राजनीतिक दलों के साथ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की बैठक आज…लोकसभा चुनाव के संबंध में होगी चर्चा…