छत्तीसगढ़स्लाइडर

पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़… घायल माओवादी को हथियार… विस्फोटक सहित जवानों ने पकड़ा…

बीजापुर: जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र के अंतर्गत पेगड़ापल्ली केम्प से कोबरा 210 बटालियन के डी सी मिश्रा के नेतृत्व में 29 जनवरी को एरिया डोमिनेशन, सर्चिंग अभियान पर निकली हुई थी । इसी दौरान सुकनपल्ली व छोटे सुकनपल्ली के जंगलों में पहले से घात लगाए माओवादियो ने फायरिंग शुरू कर दिया, जवानों की जवाबी कार्यवाही में माओवादी भाग खड़े हुए । घटना स्थल के सर्चिंग के दौरान घायल अवस्था मे एक पुरुष माओवादी मिलिशिया सदस्य को हथियार के साथ पकडऩे में जवानों ने सफलता हासिल किया ।

घायल अवस्था मे पकड़ा गया माओवादी बदरू मोडियाम के बाएं हांथ में चोट लग हुआ था । पूछ ताछ के दौरान उक्त माओवादी ने बताया कि वह माओवादी संगठन में मिलिशिया सदस्य के रूप में कार्यरत था । घटना स्थल से घायल माओवादी के साथ 2 नग भरमार बंदूक, कार्टेक्स वायर, बारूद, डेटोनेटर, बम फटाक, नक्सल साहित्य, पिठु बरामद किया गया ।घायल मिलिशिया सदस्य को एम्बुलेंस से बासागुड़ा स्वास्थ्य केंद्र लाकर प्राथमिक उपचार किया गया और बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल बीजापुर लाया गया, जहां घायल माओवादी का उपचार जारी है ।

Back to top button
close