Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

बुजुर्ग महिला के आग्रह को टाल नहीं पाए मुख्यमंत्री, ली सेल्फी

रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बुधवार दोपहर राज्य के जिला मुख्यालय बिलासपुर के पुलिस मैदान में आयोजित ‘मोबाइल तिहार’ में वयोवृद्ध महिला श्रीमती राधा सोनवानी को भी सूचना क्रांति योजना के अंतर्गत स्मार्ट फोन दिया। मोबाइल मिलने से प्रसन्न श्रीमती सोनवानी ने मुख्यमंत्री से एक सेल्फी लेने का आग्रह किया। उनकी चेहरे पर खुशी देख डॉ. सिंह भी उन्हें इंकार नहीं कर सके, उन्होंनेे तुरंत अपने मोबाइल से श्रीमती राधा सोनवानी के साथ सेल्फी ली।


मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कुछ हितग्राहियों को मोबाइल फोन वितरित कर बिलासपुर जिले के 10 शहरों के लगभग 25 हजार हितग्राहियों को स्मार्ट फोन वितरण का शुभारंभ किया। बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र के 14 हजार 769 हितग्राहियों को मोबाइल फोन वितरित किए गए। नगरीय विकास मंत्री अमर अग्रवाल, संसदीय सचिव राजू क्षत्री, विधानसभा उपाध्यक्ष बद्रीधर दीवान, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष धरमलाल कौशिक छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह सवन्नी, छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती हर्षिता पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक साहू और नगर निगम बिलासपुर के महापौर किशोर राय कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

यह भी देखे – मुख्यमंत्री को काला झंडा दिखाते, अमित, कौशिक, धरमजीत गिरफ्तार, CM का ऐलान PHONE लो, वोट दो, अजीत जोगी का कहना वोट दो, नौकरी लो: अमित जोगी

Back to top button
close