छत्तीसगढ़
कलेक्टर परिसर में पेट्रोल लेकर पहुंचे युवक, मचा हड़कंप

रायपुर। रायपुर कलेक्टरेट में गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब चार युवक कलेक्टरेट परिसर में आत्मदाह की धमकी देने लगे। चारों खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा लेने धमकी दे रहे थे। इसके बाद कलेक्टर परिसर में हंगामा मच गया। चारों युवकों का आरोप है कि कोर्ट के आदेश के बावजूद राज्य सरकार की तरफ से उन्हें नौकरी पर बहाल नहीं किया जा रहा है। ये चारों युवक अपने साथ लाये कुछ कागजों को भी दिखा रहे थे। उन चारों का आरोप था कि सरकार ने उन्हें नौकरी से हटा दिया था। लेकिन बाद में हाईकोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला लिया। बावजूद सरकार ने उन्हें नौकरी पर नहीं रखा। इन चारों पर निर्वाचन विभाग में सहायक ग्रेड पर नियुक्ति होनी थी।