ट्रेंडिंगमनोरंजन

मुकेश अंबानी के बेटे ने सगाई के पहले, गोवा में कुछ इस तरह मनाया जश्न, देखें फोटो

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी जल्द ही सगाई करने वाले हैं। वे अपनी बचपन की दोस्त श्लोका मेहता से शादी कर रहे हैं। श्लोका हीरा कारोबारी रसेल मेहता की सबसे छोटी बेटी हैं। 24 मार्च को गोवा में उनकी प्री-एगेंजमेंट सेरेमनी का आयोजन किया गया। जहां श्लोका और आकाश की सगाई से पहले प्री इंगेजमेंट फोटोशूट हुआ। बताया जा रहा है कि ये प्रपोजल सेरेमनी थी और इस जश्न में मुकेश अंबानी व उनकी मां कोकिलाबेन भी नजर आए।

हमेशा के लिए एक दूसरे के होंगे आकाश और श्लोका

आकाश अंबानी और हीरा कारोबारी रसेल मेहता की छोटी बेटी श्लोका मेहता का रोका मार्च के अंत में मुंबई के ओबेरॉय होटल में होगा और शादी नवंबर या दिसंबर के महीने में होगी। आकाश और श्लोका को उस वक्त एक साथ देखा गया था जब कर लो दुनिया मुट्ठी के स्लोगन से देश और दुनिया को जियो के जरिए मुकेश अंबानी तोहफा दे रहे थे। आकाश, मुकेश अंबानी के बड़े बेटे हैं जबकि ईशा और अनंत अंबानी जुड़वां भाई-बहन हैं। आकाश रिलायंस जियो के बोर्ड में शामिल हैं।

श्लोका धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ने के बाद साल 2009 में अमेरिका स्थित न्यूजर्सी के प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में आगे की पढ़ाई करने चली गई थीं।

उसके बाद उन्होंने द लंदन स्कूल ऑफ इक्नोमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से लॉ में मास्टर्स किया। श्लोका 2014 से रोजी ब्लू फाउंडेशन की डायरेक्टर के साथ साथा कनेक्ट फॉर (Connect For) की को-फाउंडर भी हैं। आप को बता दें कि पिछले साल के अंत में एक मशहूर क्रिकेटर विराट कोहली और मशहूर अदाकारा अनुष्का शर्मा की विराट शादी दक्षिण अफ्रीका में संपन्न हुई थी।

यह भी देखें – जानिए कौन है दुनिया का सबसे धनवान शख्स, देखिए टॉप-10 लिस्ट, अंबानी किस नंबर पर हैं…

Back to top button
close