जांजगीर-चांपा में बंटेंगे 19 से ज्यादा स्मार्ट फोन, कलेक्टर ने ली बैठक दिए निर्देश

जांजगीर-चांपा, राजेश्वर तिवारी। कलेक्टर निरज कुमार बनसोड़ ने मंगलवार को विभागीय कामकाज की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि दो अगस्त से संचार क्रांति योजना के तहत स्मार्ट मोबाइल फोन का वितरण प्रारंभ किया जाएगा। प्रथम चरण में नगरीय निकायों में 19 हजार 787 स्मार्ट फोन बांटे जाएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नगर पालिका अकलतरा, नगर पंचायत शिवरीनारायण, जैजैपुर, राहौद, खरौद, अड़भार और नया बाराद्वार में दो अगस्त को मोबाईल वितरण प्रारंभ होगा। नगर पालिका में दो कांउटर और नगर पंचायतों में एक-एक कांउटर से मोबाइल फोन का वितरण किया जाएगा।
कलेक्टर ने मोबाइल वितरण केन्द्रों में पेेयजल व्यवस्था, प्रसाधन सुविधा, बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सभी नगरीय निकायों के अधिकारियों को निर्देशित किया है। चाम्पा में 3 अगस्त से, खरौद व सारागांव में 6 अगस्त से मोबाइल वितरण किया जाएगा।
कलेक्टर ने संचार क्रांति योजना के तहत मोबाइल वितरण के लिए स्थानीय स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने खाद-बीज वितरण एवं भंडारण तथा नहरों के माध्यम से खेतों में सिंचाई सुविधा की भी समीक्षा की। उन्होंने मुख्यमंत्री पेंशन योजना, स्कूली छात्रों का जाति एवं निवास प्रमाण पत्र वितरण, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन वितरण, प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना की प्रगति की जानकारी ली। कलेक्टर ने कृषि विभाग के उप संचालक से कहा कि गांव में आयोजित होने वाले चौपाल की रिपोर्ट जिला कार्यालय में प्रस्तुत करें। चौपाल में फसल बीमा योजना का दावा भुगतान प्रक्रिया, कृषि ऋण योजना आदि का प्रचार-प्रसार करने को भी कहा है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अजीत वसंत, अपर कलेक्टर श्री डीके सिंह सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
यह भी देखें : विधानसभा चुनाव: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा सभी कलेक्टर अगस्त तक नियुक्त करे ट्रेनर्स, आदेश जारी