Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

राजधानी के पचपेड़ी नाका में चाकूबाजी का VIDEO आया सामने…पुरानी रंजिश को लेकर युवक ने किया था हमला…

रायपुर। राजधानी के पचपेड़ी नाका में मंगलवार को हुए चाकूबाजी का वीडियो सामने आया है। पुरानी रंजिश के चलते आरोपी ने सरेराह एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया था। घटना के बाद से आरोपी फरार है।



वीडियो में दिख रहा है कि पांच युवकों में किसी बात को लेकर विवाद हो रहा है। युवकों के बीच एक मोटरसाइकिल खड़ी हुई है। इसी बीच प्रतीक भलाधरे चाकू निकाल कर डराते हुए धमकी दे रहा है। उनकी बाते स्पष्ट सुनाई नहीं दे रही है। इसी बीच प्रतीक शेख असमत पर चाकू से दो-तीन वार कर देता है। साथ खड़े युवक पुलिस को सूचना देने और एम्बुलेंस बुलाने की बात कह रहे हैं।

यह भी देखें : 200, 500 और 2000 के खराब नोट बैंक में बदले जा सकेंगे…पर कुछ कटौती के साथ… 

Back to top button
close