
चंद्रकांत पारगीर, बैकुंठपुर। संयुक्त प्रगतिशील कर्मचारी महासंघ के बैनरतले प्रदेश भर के संविदा कर्मचारियों और रोजगार सहायक अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे है। सोमवार को रायपुर में उनकी मांगों को समर्थन देने पीसीसी सदस्य गुलाब कमरो पहुंचे। पीसीसी सदस्य गुलाब कमरो ने कहा कि भाजपा सरकार से हर वर्ग नाराज दिख रहा है। सरकार कर्मचारियों के साथ भेदभाव करेगी तो उन्हें ऐसा कदम उठाना ही पड़ेगा। समान काम समान वेतन का नियम लागू होना चाहिए, सरकार को इनकी मांगें जल्द ही मान लेनी चाहिए।
इससे पहले बीते 12 जुलाई से संविदा कर्मचारी काली पट्टी बांध कर पहले से ही अपनी मांगों को लेकर विरोध कर रहे है। संविदा कर्मचारियों का कहना है कि वे 4 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार से मांग कर रहे है। विगत 16 जुलाई को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर इन कर्मचारियों ने धरना दिया है। मांगें नहीं माने जाने पर 19 से 20 जुलाई तक ब्लाक स्तर पर हड़ताल और धरना का आयोजन किया गया। इसके बाद सभी प्रदेश भर के संविदाकर्मी 25 जुलाई से रायपुर में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे है।
यहाँ भी देखे : छत्तीसगढ़ में शुरू हुआ ‘मोबाइल तिहार’, मुख्यमंत्री ने कहा- राज्य अब ‘स्मार्ट छत्तीसगढ़’ के नाम से जाना जाएगा