छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़: नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा – गायों की मौत के लिए जिम्मेदार कौन ?… कहा – गायों की मौत पर हो सख्त कार्रवाई…

रायपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने तखतपुर के मेड़पार बाजार ग्राम में कऱीब 45 गायों की मौतों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार केवल गौ संवर्धन और संरक्षण को लेकर तथाकथित तौर पर केवल वाहवाही लूटने में लगी है लेकिन जमीनी स्तर पर हालात कुछ और ही हैं।

जिस तरह से इन गायों की मौत हुई है, इस हृदय विदारक घटना ने हम सबको दु:खी किया है। उन्होंने कहा कि जिन परिस्थितियों में गायों की मौत हुई है,इसके लिए जिम्मेदार कौन है? इस पर प्रदेश सरकार को गंभीरता से जांच करना चाहिए।

प्रदेश में कई जगहों पर गायों की मौत की खबरें लगातार आ रही है और वहीं प्रदेश सरकार अपने अभियानों की हवा-हवाई बातें करके केवल उत्सव मनाने में जुटी है।नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि गौ रक्षा हम सबकी भावनाओं से जुड़ा मसला है।

इस पर प्रदेश सरकार को संवेदनशीलता से काम करते हुए बेहतर कदम उठाना चाहिए।उन्होंने कहा कि दिखावे से काम नहीं होगा। कुछ ठोस कार्य करने की जरूरत है। प्रदेश सरकार पशुधन की रक्षा करने में पुरी तरह से असफल है और केवल इन मुद्दों पर सियासी बात करके आम जनमानस में भ्रम फैलाने में लगी हुई है।

Back to top button