छत्तीसगढ़स्लाइडर

अंग्रेजी शराब दुकान में ऑनलाइन शराब बिक्री को लेकर मारपीट… FIR दर्ज…

कोरबा: कुसमुंडा के विकास नगर स्थित अंग्रेजी शराब दुकान में ऑनलाइन शराब बिक्री को लेकर शराब दुकान के सेल्समेनो से विकास नगर शिव मंदिर निवासी लक्ष्मीनारायण सोनी कल दोपहर को वाद विवाद कर रहा था।

इसी दौरान रवि बरेठ, मंगलु बरेठ आदि वहां पहुंचे और ये लोग भी इस विवाद में शामिल होकर शराब भट्टी के सेल्समेनो के बजाय लक्ष्मीनारायण सोनी एवं भानु प्रताप तथा विजय मंडल के साथ विवाद करने लगे।

यह विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और जिसका नतीजा यह हुआ कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। कुसमुंडा पुलिस ने उभय पक्षों की रिपोर्ट पर अपराध कायम किया।

Back to top button