छत्तीसगढ़

पुल पर ट्रेलर पलटने से रोड जाम, गाडिय़ों की लाइन लगी

चंद्रकांत पारगीर, बैकुंठपुर। जिला मुख्यालय बैकुंठपुर से 10 किमी की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत मनसुख के धनुहर नाले पर ट्रेलर पलट गई। घटना सुबह करीब 7.40 बजे की है। पुल पर ट्रेलर पलटने से दोनों ओर आवागमन बाधित हो गया।




आपको बता दें कि जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में रविवार को बाजार लगता है, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन करने में भारी परेशानी हो रही है। दोनों तरफ सडक़ पर गाडिय़ों की कतार लगी हुई है। बाइक चालक आपनी जान की बाजी लगाकर नदी को पार कर रहे हंै, क्योंकि किसी तरह से आवागमन करने का रास्ता ही नहीं है।

बताया जाता है कि ट्रेलर ट्रांसपोर्ट का छड़ लोड कर भिलाई से बैकुंठपुर की ओर जा रहा था तभी अचानक चालक नियंत्रण खो बैठा जिससे ट्रेलर नदी के पुल पर जा गिरी, अभी तक कोई जनहानि नहीं हुआ है। सभी सुरक्षित हैं। लेकिन ट्रेलर को नुकसान हुआ है। ट्रेलर गाड़ी का नंबर सीजी 07 सी 7579 है। सभी गाड़ी वाले इंतजार में लगे हैं कि कब रास्ता साफ हो…

Back to top button
close