
धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में बीती रात एक दर्दनाक सडक़ हादसे में दो युवकों की जान चली गई। इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात तीन दोस्त बाइक पर सवार होकर घूमने निकले थे, तभी बॉम्बे गैरेज के पास उनकी बाइक तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। जिसके बाद तीन में दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीसरा दोस्त हादसे में गभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे रायपुर के लिए रेफर किया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों की मुताबिक घटना के वक्त बाइक की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि डिवाइडर से टकराने के बाद बाइक सहित तीनों दोस्त 100 मीटर दूर जा गिरे. मृतको के नाम अजय नेताम और तुलेश ध्रुव है। घायल युवक का नाम संजय सोनकर है, ये सभी युवक रामबाग वार्ड के रहने वाले हैं।
घटना के बाद मौके पर उपस्थित लोगों ने चक्काजाम कर दिया। जिसे देखते हुए कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और वहां जमा लोगों को हटाने का प्रयास करने लगी, लेकिन लोग सडक़ से हटने को तैयार नहीं थे। बाद में कोतवाली थाना प्रभारी ने घायल संजय सोनकर के इलाज के लिए 2500 रुपए सहायता राशि परिजनों को दी। जिसके बाद लोगों ने चक्काजाम हटाया।
यह भी देखें : मछली बेचकर बीऐससी करने वाली छात्रा को ट्रोल करने वाला गिरफ्तार