Breaking Newsछत्तीसगढ़

डीएड-बीएड डिग्रीधारी आज घेरेंगे सीएम हाउस

रायपुर। राज्य के अधिकांश स्कूलों में वर्ग-2 और वर्ग-3 के रिक्त शिक्षकों के पदों पर भर्ती नहीं किए जाने से बौखलाए डीएड-बीएड डिग्रीधारी बेरोजगार आज मुख्यमंत्री निवास घेराव की तैयारी में हैं। राज्य के सभी जिलों से पहुंचे 5 हजार से अधिक की संख्या में डिग्रीधारी युवक सप्रेशाल मैदान होते हुए मुख्यमंत्री निवास की ओर कूच करेंगे। छत्तीगसढ़ प्रशिक्षित डीएड.बीएड संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दाउद खान ने सरकार पर प्रदेश के डेढ़ लाख डीएड.बीएड डिग्रीधारी युवकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कई बार आंदोलन व ज्ञापन के माध्यम से स्कूल शिक्षा मंत्री व जिला कलेक्टरों को डीएड बीएड बेरोजगार युवकों की पीड़ा से अवगत कराया जा चुका है। इसके बावजूद शासन प्रशासन अंधे बहरे हो चुके है। प्रदेश के डेढ़ लाख डीएड बीएड बेरोजागर युवकों की सब्र की बांध टूट चुकी है। अब वह आक्रोश रैली के माध्यम से सीधे मुख्यमंत्री निवास के सामने अपनी मांगों को रखेंगे।

Back to top button
close