Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

EOW ने आईपीएस मुकेश गुप्ता की स्टेनो रेखा नायर को काम पर लौटने दिया नोटिस…7 दिन के भीतर नहीं लौटने पर होगी कार्रवाई…

रायपुर। ईओडब्ल्यू ने आईपीएस मुकेश गुप्ता की स्टेनो रह चुकी रेखा नायर को काम पर लौटने के लिए नोटिस दिया है। उन्हें सात दिन के भीतर काम पर लौटने कहा गया है। इसके लिए ईओडब्ल्यू के डीजी बीके सिंह ने अखबारों में सार्वजनिक ईश्तहार भी प्रकाशित करवाया है।





WP-GROUP

ईश्तहार में कहा है कि यह अंतिम असर है। इससे पहले भी ईओडब्ल्यू द्वारा रेखा नायर को कई नोटिस दिया जा चुका है। इसके बाद भी कोई जवाब नहीं आया है। रेखा नायर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज है। ईओडब्ल्यू ने रेखा नायर के रायपुर और दुर्ग-भिलाई स्थित मकानों पर छापा मार कार्रवाई की थी।

यह भी देखें : 

देश मे खाली पड़े 22 लाख सरकारी पदों पर 2020 तक होगी भर्ती… ग्राम पंचायत में 10 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार…घोषणा पत्र मील का पत्थर साबित होगा

Back to top button