छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: कोरोना पॉजिटिव यातायात जवान के स्वस्थ्य होकर ड्यूटी पर वापस लौटने पर हुआ फूलों से स्वागत…

रायपुर। यातायात पुलिस के जवान ने कोरोना को मात देकर ड्यूटी पर वापसी की है। स्वस्थ होकर ड्यूटी पर लौटे आरक्षक तिलकराम का डीएसपी सहित अन्य साथियों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। बता दें कि यातायात थाना भनपुरी में तैनात आरक्षक तिलकराम ने 24 जून को सर्दी खांसी के लक्षण आने पर एस हॉस्पिटल में अपना कोरोना टेस्ट कराया था।

26 जून को कोरोना पॉजिटिव आने पर एस हॉस्पिटल रायपुर में उन्हें भर्ती किया गया। 2 जुलाई को एस हॉस्पिटल ने डिस्चार्ज किया और 14 दिन होम क्वारेंटाइन में रहने के निर्देश दिए गए। आरक्षक तिलकराम ने 14 दिन होम क्वारेंटाइन पूरा करने के बाद स्वस्थ होकर आज 16 जुलाई को ड्यूटी ज्वाइन की।



उनके उत्साहवर्धन और अन्य पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों के उत्साहवर्धन के लिए यातायात पुलिस अधीक्षक सतीश ठाकुर और अन्य स्टाफ ने पुष्प वर्षा कर आरक्षक तिलक राम का स्वागत किया।

उन्होंने अपील की कि कोरोना से डरना नहीं, इसे हराना है। मास्क पहनकर ही बाहर निकलें, सैनेटाइजर का प्रयोग करें, बार-बार साबुन या हैं। डवॉश से हाथ धोते रहें, सामाजिक और भौतिक दूरी बनाए रखें।

Back to top button
close