Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

पटरी पर पेड़ गिराकर नक्सलियों ने किया रेल यातायात ठप, जवानों से हुई मुठभेड़, 2 जीवित बम भी बरामद

दंतेवाड़ा। नक्सलियों ने बीती रात कामालूर रेलवे स्टेशन में पेड़ गिराकर यातायात ठप कर दिया। आज सुबह नक्सलियों ने इसी स्थल पर आईईडी ब्लास्ट कर निर्माण में संलग्र दो वाहनों को आग की लपटों में झोंक दिया। वारदातों के बाद मौके पर पहुंचे डीआरजी जवानों के साथ मुठभेड़ हुयी, जिसके बाद नक्सली भाग खड़े हुए। दंतेवाड़ा के एडिशनल एसपी गोरखनाथ बघेल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि रविवार को देर रात नक्सलियों ने दंतेवाड़ा के पंडेवार में एक पेड़ काटकर गिरा दिया था, जिसकी वजह से किरंदुल-विशाखापटमन रेलमार्ग बाधित हो गया था। सोमवार की सुबह डीआरजी के जवान रेलमार्ग पर गिरे पेड़ को हटाकर यातायात को सुचारु बनाने गए हुए थे। इसी दौरान सुबह 6 बजे के करीब वहां पहले से एम्बुश लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर हमला बोल दिया।

डीआजी के जवानों ने भी नक्सलियों को माकूल जवाब देना शुरू किया ही था कि नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर दिया। उधर डीआजी के जवानों ने भी नक्सलियों ओर ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए। हालांकि जाते-जाते नक्सलियों ने कामालूर रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक जेसीबी और एक ट्रेलर को आग के हवाले कर दिया। नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए 3 आईईडी बिछा रखे थे, लेकिन वे एक ही आईईडी में विस्फोट कर पाए। मुठभेड़ के बाद सर्चिंग के दौरान सशस्त्र बल के जवानों ने घटनास्थल से वाकी टाकी सेट बरामद किया है।

यहाँ भी देखे – विकास यात्रा के पहले नक्सलियों ने की दशहत फैलाने की कोशिश, 2 आईईडी बरामद

Back to top button
close