बकाया वसूली में जुटा विभाग, वसूली हुई तो इस वर्ष नहीं बढ़ेंगे बिजली के दाम

रायपुर। राज्य बिजली कंपनी इस वर्ष विद्युत दरें बढ़ाने के मूड में नहीं है, बताया जाता है कि कंपनी करीब 2500 करोड़ रूपए बकाया के वसूलने में जुट गया है। यदि यह राशि वसूल हो जाती है तो इस वर्ष नई टैरिफ भी पिछले टैरिफ के बराबर ही होगी, हालांकि जानकारों का कहना है कि विद्युत दरों में वृद्धि तो होगी, लेकिन यह नाममात्र के लिए होगी।
बिजली कंपनी सूत्रों की माने तो राज्य बिजली कंपनी इस समय बड़े बकायादारों से वसूली में पूरा ध्यान दे रहा है। बताया जाता है कि करीब 2500 करोड़ रूपए बकाया है, कंपनी इस राशि को जल्द से जल्द वसूलने की तैयारी में जुट गया है। यदि बकाया राशि वसूल हो जाता है तो इस वर्ष विद्युत दरों में केवल नाममात्र की वृद्धि होगी, यह 5 से 10 पैसे प्रति यूनिट (सभी श्रेणियों के लिए) प्रस्तावित है। हालांकि नई दरों के पूर्व जनता से दावा-आपत्ति भी लिया जाएगा, इसका निराकरण करने के पश्चात मार्च माह में नई विद्युत दरों की घोषणा की जाएगी और इसके पश्चात यह 01 अपै्रल से लागू हो जाएगा। इधर कंपनी से जुड़े सूत्रों की माने तो नई टैरिफ दरों के लिए मंथन चल रहा है। जल्द ही नई दरें तय हो जाएंगी। लेकिन इसके पूर्व कंपनी अपने बकाया राशि को पूरी तरह से वसूलने के लिए गंभीर हो गया है। सूत्रों की माने तो करीब 2500 करोड़ रूपए की राशि बकाया है। यह काफी बड़ी राशि है, यदि यह राशि वसूल हो जाती है तो कंपनी के तमाम व्यय क्लीयर हो जाएगा साथ ही कंपनी के आय में भी वृद्धि होगी। यदि ऐसा होता है तो निश्चित रूप से इस वर्ष 01 अपै्रल से विद्युत दरों में केवल नाममात्र की वृद्धि होगी।
इधर जानकारों की माने तो यह वर्ष चुनावी है। लिहाजा इस वर्ष विद्युत दरों में वृद्धि नहीं होने की बात जानकार पहले ही कह चुके थे। ऐसे में इस खबर का छन कर बाहर आना कि राज्य बिजली कंपनी विद्युत दरों में वृद्धि के पक्ष में नहीं है, जानकारों की बात सही प्रतीत हो रही है। बहरहाल महंगाई की मार और महंगी बिजली का उपयोग कर रहे प्रदेशवासी भी यही चाहते हैं कि विद्युत दरों में अब कोई और वृद्धि न हो। अब देखने वाली बात यह होगी कि राज्य बिजली कंपनी आगे क्या निर्णय लेती है।