छत्तीसगढ़

अंतत: पकड़ा गया कई लोगों को घायल करने वाला पागल सांड, वार्डवासियों ने ली राहत की सांस

दुर्ग। दर्जनों लोगों को घायल करने वाला पागल सांड को अंतत: पकड़ लिया गया है। इससे वार्डवासियों ने राहत की सांस ली है। निगम के अतिक्रमण प्रभारी शिव शर्मा के नेतृत्व में दल ने उस पागल सांड को पकड़ा गया। उल्लेखनीय है कि यह सांड प्रतिदिन सुबह और शाम के समय सिद्धार्थ नगर मुख्य मार्ग में घूमता हैं।

सांड सिद्धार्थ नगर के करीब आधा दर्जन लोगों को अब तक घायल कर चुका हैं। सिद्धार्थ नगर के निवासियों ने नगर निगम के मोबाइल गु्रप के माध्यम से अनेक लोगों ने आयुक्त सहित जिम्मेदार अधिकारियों को सूचना देकर उक्त सांड को पकडऩे की मांग की थी।

यहाँ भी देखे : मदरसे से भागे 2 बच्चों ने खोली मौलाना की करतूत, यौन शोषण का लगाया आरोप

Back to top button
close