छत्तीसगढ़

नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ महिलाओं का हल्ला बोल, अब नशेडिय़ों को दबोच कर जूते मारेंगी महिलाएं…!

महासमुंद। नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया है। महिलाओं ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि क्षेत्र में शराब का अवैध कारोबार बंद नहीं होता है तो अब नशेडिय़ों को दबोच कर जूते मारे जाएंगे। ये महिलाएं क्षेत्र में बिक रही अवैध शराब के खिलाफ शिकायत करने एसपी ऑफिस पहुंची थी। इन महिलाओं ने बताया कि जनदर्शन में शिकायत के बाद भी इस ओर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। दर्जनों महिलाओं ने एसपी को सौंपे गए ज्ञापन मेें कार्रवाई की मांग की।


एसपी को सौंपे ज्ञापन में महिलाओं ने कहा कि शहर की कुलदेवी महामाया मंदिर के आसपास अवैध रूप से शराब बेची जा रही है जिसका खामियाजा पूरे मोहल्ले की महिलाओं को भुगतना पड़ता है। यहां बाहरी असामाजिक तत्व संकल बजाकर शराब व गांजे की मांग करने लगे हैं। इसके चलते कई बार वाद विवाद की स्थिति भी निर्मित हुई है। कई बार महासमुंद कोतवाली में मौखिक एवं दूरभाष से शिकायत दर्ज कराने के बाद भी किसी भी तरह से कोई कार्रवाई नहीं होने से असामाजिक तत्वों का हौसला बुलंद हो रहा है। महिलाओं ने चेतावनी दी है कि यदि अब मोहल्ले में शराब गांजे की बिक्री बंद नहीं हुई तो नशेडिय़ों को दबोच कर जूूते मारेंगी।

यहाँ भी देखे : एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी की बस 200 फीट गहरी खाई में गिरी, 32 लोगों की मौत!

Back to top button
close