छत्तीसगढ़स्लाइडर

अप्रैल का एक हफ्ता बीता नहीं हुई गर्मी… पारा 37 डिग्री के आसपास जबकि रायपुर में इसी माह 10 साल में 4 बार 44 पार…

छत्तीसगढ़ में अप्रैल की पहली तारीख से दोपहर गर्म होने तथा पूरे महीने तेज गर्मी पड़ने का रिकार्ड रहा है, लेकिन इस बार अप्रैल का पहला हफ्ता गुजर जाने के बाद भी गर्मी शुरू नहीं हुई है। रायपुर में पिछले 10 साल के भीतर चार बार अप्रैल में तापमान 44 डिग्री के पार हो चुका है। पहले पखवाड़े में दोपहर का तापमान औसतन 40 डिग्री के आसपास रहता है। लेकिन इस बार अधिकतम तापमान अब तक 37 डिग्री के आसपास ही रहा है। यह सामान्य से 2-3 डिग्री तक कम है, इसलिए विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार अब तक अप्रैल में गर्मी से राहत है। शुक्रवार, 7 अप्रैल को भी राजधानी समेत प्रदेश के कई हिस्से में दोपहर तो कुछ गर्म हुई, लेकिन शाम तो अंधड़ के साथ बूंदाबांदी ने मौसम ठंडा कर दिया। मौसम विभाग ने शनिवार को भी कहीं-कहीं अंधड़ चलने और बूंदाबांदी के आसार जताए हैं। विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगले दो-तीन दिन तक गर्मी से राहत रहेगी।

द्रोिणकाओं से लगातार आ रहे बादल
बारिश और नमी के कारण प्रदेश में अधिकांश जगह शुक्रवार को भी दिन का तापमान 37 डिग्री के करीब रहा। रायपुर में 37.6 डिग्री रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से डेढ़ डिग्री कम है। बिलासपुर, पेंड्रारोड, अंबिकापुर, दुर्ग और जगदलपुर में तापमान 35 से 37 डिग्री के बीच रहकर तापमान सामान्य से 1 से से 3 डिग्री तक कम है। इसकी वजह ये है कि पूरे हफ्ते छत्तीसगढ़ में अलग-अलग द्रोणिकाओं के असर से नमी आ रही है। अभी भी मध्यप्रदेश से तमिलनाडु तक द्रोणिका बनी हुई है। इसके असर से ज्यादा नमी आ रही है और शनिवार तक बादल आते रहेंगे। इसलिए शनिवार, 8 अप्रैल को भी कुछ जगह अंधड़ के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

Back to top button
close