क्राइमछत्तीसगढ़

राजधानी के शक्कर व्यापारियों से 57 लाख की धोखाधड़ी

रायपुर। राजधानी के एक व्यवसायी से लाखों रूपए के शक्कर का आर्डर लेने के बाद बकायदा 57 लाख रूपए लेने के बाद भी शक्कर न भेजकर अमानत में खयानत करने वाले महाराष्ट्र के एक व्यवसायी के खिलाफ खमतराई थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रार्थी अशोक कुमार मित्तल पिता भगवान मित्तल 38 वर्ष निवासी विस्डम रेसिडेंसी बी 203 प्रिदर्शनी नगर पचपेड़ीनाका राजेंद्रनगर ने शिकायत दर्ज कराई कि घटना 13 अपै्रल 2017 को प्रार्थी ने माजलगांव बीड महाराष्ट्र निवासी आरोपी किशोर मारूति वाडेकर को 8 लाख 38 हजार रूपए एडवांस देकर शक्कर का आर्डर किया था। इसी तरह प्रार्थी के भाई गजानंद अग्रवाल ने आरोपी को 49 लाख 14900 रूपए देकर शक्कर का आर्डर किया था।



प्रार्थी ने एडवांस की उक्त रकम प्राप्त करने के बाद शक्कर की सप्लाई नहीं की और कुल रकम 57 लाख 52 हजार 900 रूपए गबन कर लिया । इस पर जब दोनों व्यवसायी ने आरोपी पर दबाव बनाया तो आरोपी ने रकम वापसी के लिए चेक दे दिया। प्रार्थी ने जब उक्त चेक को अपने बैंक एकाउंट में जमा कराना चाहा तो चेक बाउंस हो गया। इस पर प्रार्थी ने खमतराई थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी व्यवसायी के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है।

यह भी देखें : जम्मू-कश्मीर: आतंकियों ने पुलिसकर्मी को किया अगवा

Back to top button
close