VIDEOदेश -विदेशवायरल

VIDEO: SP को घोड़ी पर बिठाकर पुलिस वालों ने जमकर किया डांस, यह है वजह…

चूरू। राजस्थान के चूरू में एक आईपीएस अफसर का जब तबादला हुआ, तो उसे कोई औपचारिक विदाई नहीं बल्कि बैंड-बाजा के साथ घोड़ी पर बिठाकर विदाई दी गई। इस विदाई में अफसर साहब घोड़ी पर चढ़े हुए थे और बाकी पुलिस कर्मी उनके आगे डांस कर रहे थे। इस विदाई को देखकर ऐसा लग रहा था कि किसी अफसर का तबादला नहीं, बल्कि उसकी बारात निकाली जा रही है। आईपीएस अफसर की इस विदाई का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।


चूरू जिले में पुलिस अधीक्षक राहुल बरेठ की विदाई इंटरनेट पर खूब देखी जा रही है। बरेठ का चूरू से जयपुर पूर्व तबादला हुआ था। उनके तबादले की खबर सुनकर बाकी पुलिसवालों ने उन्हें एक हटके फेयरवेल देने का प्लान किया। पुलिसकर्मियों ने तय किया कि बरेठ की विदाई सबसे अलग होगी और इसके लिए उन्होंने बरेठ को भी किसी तरह मना लिया।

यहाँ भी देखे : इस बॉलीवुड एक्सट्रेस ने की अमेरिकी गायक से सगाई

Back to top button
close