
ड्यूटी में लापरवाही करने वाले दो हेड कांस्टेबल पर कार्रवाई हुई है। बिलासपुर एसपी ने मामले की जानकारी मिलते ही सिविल लाइन थाना में हेड कॉन्स्टेबल को लाइन अटैच किया है।
बताया जा रहा है कि दोनों के खिलाफ लंबे समय से लापरवाही की शिकायतें मिल रही थी। वहीं अब एसपी ने कार्रवाई की है। बता दें कि प्रदेश में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए बीते दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एसपी से चर्चा की थी।
जिसमें सीएम बघेल ने कानून व्यवस्था में कसावट लाने की बात कही थी। सीएम के निर्देश के बाद बिलासपुर पुलिस ने शहर ने आधी रात हुक्का बार में दबिश देकर नशे के खिलाफ कार्रवाई की। वहीं अब काम में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।