Breaking Newsदेश -विदेशव्यापारस्लाइडर
10 सरकारी बैंकों के विलय को RBI की मंजूरी… ये बैंक होगा देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक…


इस विलय प्रक्रिया के बाद देश में केवल 7 पब्लिक सेक्टर के बैंक रह जाएंगे. साल 2017 में देश में कुल 27 सरकारी बैंक थे. इस विलय के बाद देश को 7 बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक मिलेंगे जो कि राष्ट्रीय स्तर के होंगे. इन सभी 7 बैंकों का कुल बिजनेन 8 लाख करोड़ रुपये से अधिक का होगा.
विलय के बाद पंजाब नेशनल बैंक देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक हो जाएगा. इस बैंक का कुल बिजनेस साइज करीब 17.94 लाख करोड़ रुपये का हो जाएगा. फिलहाल भारतीय स्टेट बैंक देश का सबसे बड़ा बैंक, जिसका कुल बिजनेस करीब 52 लाख करोड़ रुपये का है.ये होंगे देश के सरकारी बैंक
इसके अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा देश की तीसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक बनन जाएगा. इसके बाद केनरा बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इंडिया बैंक का नंबर होगा. अन्य सरकारी बैंकों में सेंट्रल बैंके ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और पंजाब एंड सिंद बैंक का शामिल हैं.