छत्तीसगढ़

ABVP नगर कार्यकारिणी गठित

राजिम (फिंगेश्वर)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की बैठक फिंगेश्वर विश्राम गृह में रखी गई, जिसमें अभाविप जिला पूर्व जिला संयोजक अमन चन्द्राकर , पूर्व जिला संयोजक प्रकाश सोनी, जिला संयोजक भोलेशंकर जायसवाल राजिम नगर मंत्री चंद्रभूषण साहू उपस्थित थे। बैठक की शुरूआत परिषद गीत से प्रारम्भ हुई जिसके पश्चात प्रकाश सोनी ने परिषद् की स्थापना के साथ परिषद् के उद्देश्य छात्र हित ,राष्ट्र हित के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उसके पश्चात जिला संयोजक भोले शंकर जायसवाल ने नगर कार्यकारिणी की घोषणा की, जिसमें फिंगेश्वर नगर इकाई के लिए नगर मंत्री अनन्त सोनी, सह मंत्री डालेंद्र श्रीवास, नगर अध्यक्ष पवन सिन्हा, नगर उपाध्यक्ष प्रमुख प्रेमलाल साहू, सह प्रमुख उमेश साहू , महाविद्यालय प्रमुख मनीष साहू, महाविद्यालय सहप्रमुख दीपक साहू , विद्यालय प्रमुख पुलकित यदु ,

विद्यालय सहप्रमुख सुभाष दीवान, कार्यालय मंत्री भगवान सिंग विश्वकर्मा, कोष प्रमुख वैभव थदानी, कोष सहप्रमुख अरुण कुमार ध्रुव, जनजातीय प्रमुख सोमेश काम्बले, जनजातीय सहप्रमुख चित्रसेन दीवान, तकनीकी प्रमुख भूषण निषाद, नगरकार्यकरिणी सदस्य- भूपेंद्र साहू, चित्रगुप्त साहू, दीपक सिन्हा, दीपक साहू, पीयूष यदु, तोमेश्वर यदु, हेमलाल साहू, प्रभाकर सोनी, हर्ष साहू घोषणा की गई।

यहाँ भी देखे : 28 जुलाई को जारी होगी बालोद जिले की एकीकृत सूची, फिर मिलेगा दावा आपत्ति का अवसर

Back to top button
close