छत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

बैकुंठपुर के इस रपटे पर गाडिय़ां निकालना आसान नहीं, हर महीने पलट ही जाती हैं 5-7 गाडिय़ां

चंद्रकांत पारगीर, बैकुंठपुर। जिले में लगातार हो रही बारिश के बीच एक बार फिर धनुहर नदी में सीमेंट ले जा रहा ट्रक पलट गया। ट्रक का ड्राइवर ट्रक में ही फंस गया था। आसपास के लोगों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। वहीं दोपहर में एक ट्रक रिवर्स हो रहा था, वो भी मिट्टी में फंस गया। बताया जाता है कि जिला मुख्यालय से 10 किमी दूर स्थित इस रपटे में बीते साल लगभग 4 दर्जन से ज्यादा ट्रक पलट चुकी हैं। वही इस साल हर महीने 5 से 7 ट्रक पलटते ही हैं। ये बात अलग है कि अभी तक कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन पलटने वाले ट्रक का कचूमर जरूर निकल जाता है। देखें तस्वीर…

यहाँ भी देखे : VIDEO: इन दिनों पूरे शबाब पर है छत्तीसगढ़ का ये जलप्रपात, देखेंगे तो देखते ही रह जाएंगे…

Back to top button
close